वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा है कि अल कायदा के शीर्ष नेतृत्व के खात्मे के बावजूद यह अभी भी उसके लिए खतरा बना हुआ है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने पेंसिलवेनिया के शांक्सविले में फ्लाइट 93 नेशनल मेमोरियल में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, अल कायदा के कुछ शीर्ष नेतृत्व का हमने खात्मा कर दिया है। मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि इस देश पर 9/11 हमलों की तरह किसी भी योजना को लेकर हमने उनके नेतृत्व, क्षमता और नियंत्रण को प्रभावित किया है।
पेनेटा ने कहा, अल कायदा का आतंकवाद अभी भी खतरा बना हुआ है और यही कारण है कि हम यमन, सोमालिया, उत्तर अफ्रीका या जहां कहीं भी हों, उसके खात्मे में लगे हैं। उन्होंने कहा, हम तब तक ऐसा करना जारी रखेंगे जब तक हमें ऐसा नहीं लगेगा कि इस तरह के खतरों से देश सुरक्षित हो गया है। आतंक के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने का उल्लेख करते हुए पेनेटा ने कहा कि अल कायदा के खिलाफ इस तरह का अभियान चलाने वाले प्रशंसा के हकदार हैं।
रक्षामंत्री ने कहा, लेकिन हमें यह लड़ाई तब तक जारी रखनी होगी जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि यह दोबारा नहीं होगा। पेनेटा ने कहा, ओसामा बिन लादेन का खात्मा हुआ। हमने अल कायदा नेतृत्व को परास्त किया। निश्चिततौर पर हमने 9/11 की तरह के हमलों को लेकर उनकी योजना और क्षमता को चोट पहुंचायी है।
उन्होंने कहा, हालांकि, अल कायदा अभी भी एक खतरा बना हुआ है। हमें उसके नेटवर्क को खत्म करने के लिए गंभीरता से काम करना होगा। पेनेटा ने कहा, हमारे सैनिक अल कायदा की सुरक्षित पनाहगाहों और उनके चरमपंथी सहयोगियों को खत्म करने के लिए अभी भी अफगानिस्तान में लड़ रहे हैं। यमन, सोमालिया और उत्तर अफ्रीका में हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम कोई गलती नहीं करेंगे। वह जहां कहीं भी होंगे हम उनका पीछा करेंगे।
पेनेटा ने कहा, अल कायदा का आतंकवाद अभी भी खतरा बना हुआ है और यही कारण है कि हम यमन, सोमालिया, उत्तर अफ्रीका या जहां कहीं भी हों, उसके खात्मे में लगे हैं। उन्होंने कहा, हम तब तक ऐसा करना जारी रखेंगे जब तक हमें ऐसा नहीं लगेगा कि इस तरह के खतरों से देश सुरक्षित हो गया है। आतंक के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने का उल्लेख करते हुए पेनेटा ने कहा कि अल कायदा के खिलाफ इस तरह का अभियान चलाने वाले प्रशंसा के हकदार हैं।
रक्षामंत्री ने कहा, लेकिन हमें यह लड़ाई तब तक जारी रखनी होगी जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि यह दोबारा नहीं होगा। पेनेटा ने कहा, ओसामा बिन लादेन का खात्मा हुआ। हमने अल कायदा नेतृत्व को परास्त किया। निश्चिततौर पर हमने 9/11 की तरह के हमलों को लेकर उनकी योजना और क्षमता को चोट पहुंचायी है।
उन्होंने कहा, हालांकि, अल कायदा अभी भी एक खतरा बना हुआ है। हमें उसके नेटवर्क को खत्म करने के लिए गंभीरता से काम करना होगा। पेनेटा ने कहा, हमारे सैनिक अल कायदा की सुरक्षित पनाहगाहों और उनके चरमपंथी सहयोगियों को खत्म करने के लिए अभी भी अफगानिस्तान में लड़ रहे हैं। यमन, सोमालिया और उत्तर अफ्रीका में हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम कोई गलती नहीं करेंगे। वह जहां कहीं भी होंगे हम उनका पीछा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं