विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

अलकायदा के सदस्य छिपते फिर रहे हैं : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि तालिबान की रीढ़ टूट गई है और अलकायदा के शेष उग्रवादी अमेरिका से बचने के लिए छिपते फिर रहे हैं।

कांग्रेस को ओबामा ने अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा कि चरमपंथी संगठनों को यह झटका इराक में युद्ध की समाप्ति और पूरी तरह केंद्रित प्रयासों की वजह से लगा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इराक युद्ध की समाप्ति के बाद हमे हमारे शत्रुओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का मौका मिला। पाकिस्तान से यमन तक, अलकायदा के उग्रवादी जानते हैं कि वह अमेरिका की पहुंच से बच नहीं सकते। हालांकि वह बचने के लिए छिपते फिर रहे हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमने अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। हमारे 10,000 सैनिक लौट चुके हैं। इस साल गर्मी के खत्म होते तक 23,000 और सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अफगानों के नेतृत्व में बागडोर सौंपने तक यह बदलाव जारी रहेगा और हम अफगानिस्तान के साथ स्थायी भागीदारी तैयार करेंगे ताकि वह फिर कभी भी अमेरिका के खिलाफ हमलों का केंद्र न बन सके।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, बराक ओबामा, Obama On Al-Qaeda Operatives, अलकायदा पर बराक ओबामा