विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने नए तालिबान नेता के प्रति वफादारी का संकल्प लिया

अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने नए तालिबान नेता के प्रति वफादारी का संकल्प लिया
अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी (फाइल फोटो)
दुबई: अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने नए अफगान तालिबान नेता हैबतुलला अखुंदजदा के प्रति निष्ठा रखने का संकल्प लिया है। एसआईटीआई निगरानी संस्थान ने यह जानकारी दी।

अखुंदजदा का पूर्वाधिकारी एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। अमेरिका आधारित एसआईटीई खुफिया समूह ने बताया कि ऑनलाइन पोस्ट किए गए 14 मिनट के ऑडियो में यह संकल्प सामने आया है।

दरअसल, बीते मई माह में ताबिलान का नेता मुल्ला अख्तर मंसूर एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। अफगान तालिबान ने इसकी खुद पुष्टि की थी और कहा था कि उसने अपने नए नेता की नियुक्ति कर ली है। आतंकवादी समूह ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा है और वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है। उसने बयान में कहा कि अखुंदजादा को तालिबान नेताओं की एक बैठक में गुट का प्रमुख चुना गया। माना जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान में हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अयमान अल जवाहिरी, अलकायदा, तालिबान, अफगानिस्‍तान, हैबतुलला अखुंदजदा, Ayman Al Zawahiri, Al Qaeda, Taliban, Afghanistan, Haibatullah Akhundzada
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com