विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2014

पाकिस्तान : हवाई हमलों में 25 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में मंगलवार को सेना के हवाई हमलों में कम से कम 25 विदेशी और स्थानीय आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी सेना ने एक बयान में दी गई है।

डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने छह ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिसमें दत्ताखेल तहसील और हसोखेल इलाके में स्थित एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर और एक बम बनाने वाली फैक्ट्री शामिल है।

उन्होंने कहा कि 15 जून को छेड़े गए जर्ब-ए-अर्ब अभियान अपनी योजना के मुताबिक चल रहा है। जिओ न्यूज के मुताबिक, कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए हैं।

अभियान शुरू किए जाने के बाद से अभी तक कबायली इलाके में 187 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

आईएसपीआर की विज्ञप्ति में कहा गया है, आतंकवादियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दी गई है। मीराली और मीरमशाह कस्ब सहित सभी आतंकवादी ठिकानों की घेराबंदी और कस दी गई है।

कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला करने के एक सप्ताह बाद उत्तरी वजीरिस्तान में छिपे विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है।

इससे पहले की खबरों में कहा गया था कि लड़ाकू जेट विमानों ने मीर अली के कुशाली टोरीखेल, खसुर और हिस्खेल इलाकों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। उत्तरी वजीरिस्तान में लगातार पांचवें दिन भी कर्फ्यू लगा हुआ है।

इस क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हवाई हमले, पाकिस्तान में हवाई हमले, पाकिस्तान में आतंकी ढेर, Pakistan, Air Strike In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com