विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

एयर एशिया हादसा : नहीं निकाला जा सका मलबा

जकार्ता:

एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान क्यूजेड8501 के मलबे को समुद्र से निकालने की एक और कोशिश नाकाम हो गई है। मलबे को निकालने वाली रस्सी पानी के सतह तक आकर टूट गई।

'सीएनएन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की खोज एवं राहत एजेंसी के संचालन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक बी. सुप्रियादी ने बताया, मलबा पानी की सतह तक आ गया, लेकिन उसे उठाकर ऊपर लाने वाली रस्सी टूट गई, जिसके कारण यह फिर पानी में डूब गया।

मलबे को निकालने का प्रयास शनिवार को भी असफल रहा था। अधिकारी 13 टुकड़े के मलबे को सतह तक लाने और फिर इसे वहां मौजूद जहाज में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवा, उच्च तरंगों और भारी बारिश की वजह से इंडोनेशिया के गोताखोरों को इसमें मुश्किलें आ रही हैं, हालांकि गोताखोर दुर्घटनाग्रस्त विमान के पिछले हिस्से को इस महीने की शुरुआत में ही निकालने में सफल रहे।

इंडोनेशिया के सुराबया से सिंगापुर के लिए रवाना हुआ एयरएशिया का विमान 28 अगस्त को जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 162 लोग सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर एशिया, एयर एशिया विमान हादसा, एयर एशिया का मलबा, Air Asia, AirAsia QZ8501