पाकिस्तानी लड़ाकू जेट विमानों ने रविवार तड़के देश के समस्याग्रस्त उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में हमले किए, जिनमें कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए।
इनमें अधिकतर उजबेकिस्तान के थे और इनमें कराची हवाई अड्डे पर हुए हमले का साजिशकर्ता भी शामिल था। तड़के उत्तरी वजीरिस्तान में देगापन और दत्ता खेल इलाके में हवाई हमलों में उज्बेक आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना ने एक बयान में कहा कि हमलों की जगहों पर विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट खबरें मिली हैं। ये आतंकवादी कराची हवाई अड्डे पर हमले से जुड़े थे।
बयान के अनुसार, हमलों में मारे गए 50 आतंकवादियों में से अधिकतर उज्बेक थे। गोला-बारूद के एक ढेर को भी नष्ट कर दिया गया है। डॉन अखबार ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले रविवार को कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले का संदिग्ध साजिशकर्ता आज के हमले में मारा गया। कुछ खबरों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 100 तक बताई गई, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं