विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2013

सीरिया के एलेप्पो शहर पर हवाई हमलों में 37 लोगों की मौत

सीरिया के एलेप्पो शहर पर हवाई हमलों में 37 लोगों की मौत
बेरूत:

सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले एलेप्पो पर असद समर्थक सेना के हवाई हमलों में 16 बच्चों सहित कम से कम 37 लोग मारे गए हैं।

ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संस्था ने कहा कि पूर्वी एलेप्पो के शखुर, अर्द अल हमरा, हैदरिया जिले पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं, जिनमें 16 बच्चे भी शामिल हैं।

विद्रोहियों के कब्जे वाले हिस्सों पर हेलीकॉप्टरों से कई हमले किए गए। संस्था के निदेशक रामी अब्दुररहमान ने कहा कि सीरियाई वायुसेना के विमान भी इन जिलों के ऊपर उड़ान भर रहे हैं।

एक समय, सीरिया की आर्थिक राजधानी रहे एलेप्पो पर पिछले वर्ष जुलाई में विद्रोहियों के हमले के बाद से यह शहर भारी तबाही से गुजरा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया हिंसा, सीरिया हवाई हमला, एलेप्पो, Syria Violence, Syria Air Raid, Aleppo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com