विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

नीली आंखों वाले इस 'दिलकश' पाकिस्तानी 'चाय वाले' को अब मिला मॉडलिंग का काम

नीली आंखों वाले इस 'दिलकश' पाकिस्तानी 'चाय वाले' को अब मिला मॉडलिंग का काम
पाकिस्तान का चाय वाला, अरशद खान, जो इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चाय बेचने वाले शख्स की खूबसूरती की इन दिनों खूब चर्चा है. नीली आंखों वाले इस शख्स को अब मॉडलिंग का ऑफर मिला है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, रिटेल साइट फिटइन डॉट पीके ने इस युवक अरशद खान को एक अज्ञात राशि में अनुबंधित किया है और उनका पहला शूट पहले ही आ चुका है. 

दरअसल, एक स्थानीय फोटोग्राफर ने उसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. अरशद खान नामक यह शख्स इस्लामाबाद के संडे बाजार (पेशावर चौक) पर चाय की दुकान पर काम करता है. उसके लुक पर महिलाएं खूब रीझ रही हैं.

14 अक्टूबर को फोटोग्राफर जिया अली (@jiah_ali) ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की जो अब तक #chaiwala के साथ खूब वायरल हो चुकी है. सोमवार को ट्विटर पर #chaiwala टॉप ट्रेंड में था.

अमेरिकी वेबसाइट बजफीड जैसी लोकप्रिय वेबसाइटों ने भी इस पर स्टोरी कवर की. डेली पाकिस्तान के मुताबिक, एक स्थानीय टीवी चैनल से इंटरव्यू में  अरशद खान ने कहा कि वह इस्लामाबाद में पिछले 25 सालों से रह रहा है और कुछ महीने पहले से चाय की इस दुकान पर काम करने लगा है. जब उससे पूछा गया कि क्या वह जानता है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम क्या हैं, तो उसने कहा कि उसे इनके बारे में कुछ नहीं पता.

17 भाई बहनों वाले अरशद इस बात बेहद खुश हुआ कि वह महज एक दिन में मशहूर हो गया है. दुनिया न्यूज से बात करते हुए उसने कहा, वह अपनी लोकप्रियता से खुश तो है लेकिन उसे बहुत चिढ़ मचती है जब लोग उसके काम के वक्त आसपास आकर खड़े हो जाते हैं और उसकी फोटो खींचने लगते हैं क्योंकि यह वक्त उसके काम करने का होता है....

अरशद ने कहा कि लोग अब तक उसकी 150 फोटो ले चुके हैं. ट्विटर पर लोग उसकी खूबसूरती पर जो कमेंट कर रहे हैं, उनकी बानगी देखिए :
 

 
 
सिर्फ भारत और पाकिस्तान नहीं, दूर दराज भी हैं इनके चर्चे

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com