विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

भयानक दुर्घटना के बाद विश्लेषकों ने उबर की स्वचालित कार प्रणाली पर उठाए सवाल

विश्लेषकों ने इस कार के काम करने तरीके पर सवाल खड़े किए हैं.

भयानक दुर्घटना के बाद विश्लेषकों ने उबर की स्वचालित कार प्रणाली पर उठाए सवाल
विश्लेषकों ने कार के काम करने तरीके पर सवाल खड़े किए हैं
टेम्पे: उबर की स्वचालित प्रणाली कार के एक महिला को ठोकर मारने की घटना का वीडियो जारी होने के बाद दो विशेषज्ञों का कहना है कि यह दुर्घटना बताती है कि पैदल यात्रियों को एसयूवी के लेजर और रडार सेंसर के दायरे में होना चाहिए. विश्लेषकों ने इस कार के काम करने तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यह कार क्या वैसे ही काम कर रही है जैसा कि बताया गया था. फियोनिक्स उपनगरीय इलाके में हुई इस कार दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने इस दुर्घटना का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अंधेरे से गली में आ रही एक महिला का कार की चपेट में आना दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें : ‘उबर एयर’ पायलट योजना के विकास के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ

टेम्पे पुलिस प्रमुख सिल्विया मोइर ने सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल को बताया था कि हो सकता है कि जांच में पता चले कि एसयूवी की गलती नहीं थी. लेकिन इस वीडियो का विश्लेषण करने वाले दो विशेषज्ञों ने बताया कि एसयूवी को 49 वर्षीय महिला की पहचान करनी थी क्योंकि टक्कर रोकने के लिए प्रयाप्त समय था.

VIDEO : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ला रहे हैं HDK टैक्सी ऐप​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com