विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोला चीन, मुद्दों को बातचीत से सुलझाएं भारत-पाकिस्तान

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोला चीन, मुद्दों को बातचीत से सुलझाएं भारत-पाकिस्तान
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत-पाक सीमा पर तनाव है (फाइल फोटो)
बीजिंग: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे के बाद चीन ने कहा है कि वह विभिन्न स्रोतों के जरिये भारत और पाकिस्तान के संपर्क में है.

चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि वे (भारत व पाकिस्तान) विवादों को सुलझाने तथा क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा बरकरार रखने के लिए बातचीत को तरजीह देंगे.'

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर चीन का यह बयान सामने आया है. पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज किया है. प्रवक्ता ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और भारत दोनों देशों का मित्रवत पड़ोसी है.

कश्मीर मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, 'चीन कश्मीर के हालात पर निगाह रखे हुए है और कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को गंभीरतापूर्वक लिया है.' उन्होंने कहा, 'चीन का मानना है कि कश्मीर का मुद्दा बेहद पुराना ऐतिहासिक मामला है, जिसे संबंधित पक्षों द्वारा बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्जिकल स्ट्राइक, पीओके, भारत-पाक संबंध, चीन, भारत-पाक तनाव, एलओसी, Surgical Strike, LoC, PoK, Indo-pak Conflict, Indo-Pak Relations, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com