
मंगल ग्रह पर भारतीय और अमेरिकी मिशनों के पहुंचने के कुछ ही दिनों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी मुलाकात के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि लाल ग्रह पर भारत-अमेरिका शिखर मिलन के बाद अब बारी है धरती पर दोनों राष्ट्रों के नेताओं के मुलाकात की।
राष्ट्रपति ओबामा के साथ संयुक्त प्रेस कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा, 'यह सुखद संयोग हमारे रिश्तों की ताकत का द्योतक है।' दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा और पश्चिम एशिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खतरे समेत ठोस द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
भारत ने 24 सितंबर को मंगल ग्रह की कक्षा में अपने कम लागत वाले मंगलयान को पहले ही प्रयास में स्थापित कर इतिहास रच दिया था और उसके साथ ही भारत ऐसी क्षमता रखने वाले तीन विशिष्ट राष्ट्रों के समूह में शामिल हो गया था।
भारत का मंगल अभियान सबसे सस्ता अंतर ग्रहीय अभियान था जिसमें नासा के मंगल मिशन मावेन पर आयी लागत का दसवां हिस्सा ही खर्च हुआ। मावेन 22 सितंबर को मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं