अफगानिस्तान सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2014 के अंत तक इस दक्षिण एशियाई देश में सैनिकों की संख्या घटा कर 9,800 करने और 2016 तक सभी सैनिकों की स्वदेश वापसी की घोषणा का बुधवार को स्वागत किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी कर कहा, अमेरिकी सरकार ने घोषणा की है कि तय समयावधि तक यह अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह से हटा लेगा। अफगानिस्तान अमेरिका के इस फैसले का स्वागत करता है।
बयान के अनुसार, जब अफगानिस्तान सरकार ने सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगानिस्तान की सेना से विदेशी सेना को पहली बार सौंपी थी, तब ऐसा विचार था कि अफगानी जनता को इसके सुरक्षा बल ही सुरक्षा प्रदान करें। प्रक्रिया नियोजित तरीके से आगे बढ़ी और इसके नतीजे सामने आए।
ओबामा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि साल 2014 के अंत तक अफगानिस्तान में 9,800 अमेरिकी सैनिक तैनात रहेंगे और 2016 तक सभी सैनिक वापस बुला लिए जाएंगे, जो अमेरिका के अब तक के सबसे लंबे युद्ध की समाप्ति होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं