![भूंकप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, घरों से बाहर आए लोग, रिक्टर स्केल पर 4.1 आंकी गई तीव्रता भूंकप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, घरों से बाहर आए लोग, रिक्टर स्केल पर 4.1 आंकी गई तीव्रता](https://c.ndtvimg.com/2025-02/e7b7at08_india_625x300_09_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके (Afghanistan Earth Quake) महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया है. धरती हिलते ही वहां के लोग घरों से बाहर निकलने लगे. अब तक जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक बयान में कहा गया है कि रविवार को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया, जिससे यह बाद के झटकों के प्रति संवेदनशील हो गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले 4 फरवरी को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.
2023 में भूकंप से हुई थी 4 हजार मौतें
अफगानिस्तान में साल 2023 में आए भूकंप ने बहुत ही तबाही मचाई थी. इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 13 हजार घरों को नुकसान पहुंचा था. उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी.
क्यों आता है भूकंप?
- जमीन के भीतर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है.
- बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. दबाव बनने पर प्लेट्स टूटने लगती हैं.
- नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
भूकंप से खुद के कैसे करें सुरक्षित?
विशेषज्ञ ऐसे कई उपाय बताते हैं, जिससे भूकंप के बाद होने वाले खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नुकसान को कम करने और जान बचाने के लिए कुछ तरकीबें हैं, जिनसे मदद मिल सकती है.
- भूकंप के समय अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों वगैहर से दूर रहें. टजब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें.
- चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें.
- ऐसे पुल और सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो या पहुंच सकता हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं