विज्ञापन
This Article is From May 24, 2012

अफगान स्कूल में जहरीले पदार्थ से हमला, 120 स्कूली छात्राएं बीमार

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा एक स्कूल पर किए गए जहरीले पदार्थ के संदिग्ध हमले की वजह से 120 से अधिक छात्राएं बीमार हो गईं। एक मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि अधिकतर छात्राओं को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन 30 का अब भी इलाज चल रहा है।

प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि टकहार प्रांत में स्थित बीबी हाजी स्कूल की कक्षाओं में जहरीले पदार्थ का छिड़काव किया गया था।  छात्राओं को बुधवार को उल्टी, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस प्रवक्ता खलीलउल्लाह असीर ने बताया कि उन्हें संदेह है कि तालिबान विद्रोही स्कूली छात्राओं पर जहरीले हमला कर डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में टकहार में ही 100 से अधिक छात्राओं को स्कूल का पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Afghanistan School Girls, Poison In Afghanistan School, अफगानिस्तान की स्कूली छात्राएं, अफगानिस्तान के स्कूल में जहर