काबुल:
अफगानिस्तान के सासंदों ने 16 नागरिकों की हत्या के आरोपी अमेरिकी सैनिक को हटाकर कुवैत ले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक उस सैनिक के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही अफगानिस्तान में नहीं होती तब तक देश को अमेरिका के साथ किसी भी सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए।
दक्षिणी कांधार प्रांत में रविवार को एक अमेरिकी सैनिक द्वारा गोली मारकर नौ बच्चों समेत 16 लोगों की हत्या करने के बाद वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर चल रही वार्ता में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
पिछले महीने अमेरिकी शिविर में अमेरिकी सैनिकों के हाथों पवित्र कुरान जलाने की खबर आने के बाद हुई हिंसा के बाद ही सैनिक द्वारा यह हत्याएं की गई हैं। कुरान जलाने के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे और अफगान सेना ने अपनी बंदूकों का निशाना अपने सहयोगियों को बनाया जिसमें छह अमेरिकी सैनिक मारे गए।
गोलीबारी पर लोगों की प्रतिक्रिया बहुत हल्की रही क्योंकि वरिष्ठ अफगान अधिकारियों ने अपनी लोकप्रियता का उपयोग कर लोगों को प्रदर्शन नहीं करने के लिए मना लिया।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका बुधवार को गोलीबारी मामले के संदिग्ध को देश से बाहर ले गया। अमेरिकी सेना का कहना है कि सैनिक को देश के बाहर लाने से उसपर अफगानिस्तान में मुकदमा चलाने की संभावनाएं समाप्त नहीं हुई हैं।
दक्षिणी कांधार प्रांत में रविवार को एक अमेरिकी सैनिक द्वारा गोली मारकर नौ बच्चों समेत 16 लोगों की हत्या करने के बाद वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर चल रही वार्ता में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
पिछले महीने अमेरिकी शिविर में अमेरिकी सैनिकों के हाथों पवित्र कुरान जलाने की खबर आने के बाद हुई हिंसा के बाद ही सैनिक द्वारा यह हत्याएं की गई हैं। कुरान जलाने के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे और अफगान सेना ने अपनी बंदूकों का निशाना अपने सहयोगियों को बनाया जिसमें छह अमेरिकी सैनिक मारे गए।
गोलीबारी पर लोगों की प्रतिक्रिया बहुत हल्की रही क्योंकि वरिष्ठ अफगान अधिकारियों ने अपनी लोकप्रियता का उपयोग कर लोगों को प्रदर्शन नहीं करने के लिए मना लिया।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका बुधवार को गोलीबारी मामले के संदिग्ध को देश से बाहर ले गया। अमेरिकी सेना का कहना है कि सैनिक को देश के बाहर लाने से उसपर अफगानिस्तान में मुकदमा चलाने की संभावनाएं समाप्त नहीं हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं