विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2011

अफगानिस्तान में बस हादसे में 35 लोगों की मौत

कंधार: दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार शहर के पास पर्वतीय मार्ग पर शनिवार को एक बस के पलटने से उसमें सवार 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार तड़के सुबह 3 बजे कंधार प्रांत के दमन जिले के कंधार शहर के बाहर राजमार्ग पर हुई। कंधार के प्रांतीय प्रवक्ता जलमाय अय्यूबी ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, बस हादसा, कंधार