अफगानिस्तान के तकहार प्रांत में शनिवार को हुए एक आत्मघाती हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए प्रांतीय गवर्नर की देर शाम मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काबुल:
अफगानिस्तान के तकहार प्रांत में शनिवार को हुए एक आत्मघाती हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए प्रांतीय गवर्नर की शनिवार देर शाम मौत हो गई। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक एक चिकित्सक सैयद अहमद ने बताया, विस्फोट में घायल हुए प्रांत के गवर्नर अब्दुल जब्बार तकवा की शनिवार देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को तकहार प्रांत के प्रवक्ता फैजुल्लाह तवहिदी ने कहा था कि गवर्नर के कार्यालय पर किए गए आत्मघाती हमले में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और तीन जर्मन सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि गवर्नर सहित नौ लोग इस हमले में घायल हुए हैं। तालिबान ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में प्रांत के पुलिस प्रमुख शाहजहां नूरी और उत्तरी अफगानिस्तान में अफगानी पुलिस के कमांडर जनरल मोहम्मद दाउद और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई थी। अहमद ने कहा कि घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, गवर्नर, आत्मघाती हमला