कुंदुज:
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज में सोमवार को एक सरकारी इमारत के अंदर हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और 37 घायल हो गए। समाचार एजेंसी डीपीए ने इमाम साहिब के जिला गवर्नर मोहम्मद अयूब हकयार के हवाले से बताया कि हमलावर ने इमाम साहिब जिला मुख्यालय स्थित सांख्यिकी कार्यालय में विस्फोट किया। हकयार ने कहा, "हमलावर का निशाना मैं था।" प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान सय्यदखिली ने बताया कि हमले में अब तक 26 लोग मारे गए हैं। तीन दिनों के भीतर यह तीसरा आत्मघाती हमला था। रविवार को आत्मघाती हमलावरों ने जलालाबाद शहर में बैंक ऑफ काबुल की एक शाखा को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 42 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर अफगान सुरक्षा बलों के जवान थे। अफगानिस्तान में हाल के कुछ हफ्तों में आत्मघाती हमलों में तेजी आई है, जिनमें बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हुई है। तालिबान के नेतृत्व वाले आतंकियों ने देश के दक्षिणी, पूर्वी तथा उत्तरी इलाकों को अपना गढ़ बना लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, आत्मघाती, हमले