विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

मलाला को लिखे पत्र में तालिबान कमांडर ने किया ‘गांधी जी’ का जिक्र

मलाला को लिखे पत्र में तालिबान कमांडर ने किया ‘गांधी जी’ का जिक्र
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी वायुसेना के पूर्व सदस्य और स्वयंभू तालिबान कमांडर ने लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करने वाले किशोरी मलाला यूसुफजई को लिखे पत्र में महात्मा गांधी, प्रभु यीशू और भगवान बुद्ध का जिक्र किया है।

अदनान रशीद ने मलाला को 200 शब्दों का पत्र भेजकर पाकिस्तान लौटने तथा इस्लाम के लिए काम करने का आग्रह किया है। इससे कुछ दिनों पहले मलाला ने कहा था कि तालिबान के हमले से लड़कियों की शिक्षा के पक्ष में बोलने की उनकी प्रतिबद्धता जरा भी कम नहीं हुई है।

रशीद ने कहा, जो दया आपने पैगम्बर मुहम्मद से सीखी है, काश पाकिस्तानी सेना भी सीखती ताकि वे मुसलमानों का खून बहाना बंद कर देते, जो दया आपने यीशू से सीखी है, वो अमेरिका और नाटो को सीखना चाहिए। मैं भगवान बुद्ध के अनुयायियों से यही उम्मीद करता हूं। मेरी उम्मीद भारतीय सेना से भी है कि वह गांधी जी का अनुसरण करें। बीते साल नौ अक्तूबर को स्वात में मलाला पर तालिबान ने हमला किया था। उन्हें उपचार के लिए ब्रिटेन ले जाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला यूसुफजई, तालिबान कमांडर का खत, तालिबान, Malala Yousafzai, Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com