
पेरिस:
पेरिस के बाताक्लां थिएटर के पास पिछले शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में कॉन्सर्ट देखने आए 89 लोगों की मौत हो गई थी। आतंक की इस घिनौनी करतूत के बाद एक छोटे से बच्चे को उसके पिता यह समझा रहे थे कि आतंकियों के पास बंदूकें हैं, तो हमारे पास फूल हैं। इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड करने वाले फ्रैंच टीवी रिपोर्टर को बाद में बच्चे ने कहा अब में ठीक हूं।
एक फेसबुक यूजर जेरोम इसाक रौसो ने फ्रैंच में बोले गए शब्दों को ट्रांस्लेट करके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उन्होंने इसे सबसे कीमती बातचीत (मोस्ट प्रीसीयस कन्वर्सेसन) करार दिया है। और लिखा है, 'ये मेरे हीरो हैं और अब मैं भी अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
इस बातचीत की शुरुआत में बच्चा ब्रैंडन बाताक्लां थिएटर के बाहर अपने पिता की गोद में बैठा है और रिपोर्टर उससे पूछता है क्या उसे पता है कि क्या हुआ है। 'आखिर उन लोगों ने ऐसा क्यों किया?' बच्चा जवाब देता है, क्योंकि वे बहुत मतलबी हैं। बुरे लोग अच्छे नहीं होते। हमें बहुत ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है, हमें अपना घर बदलना पड़ेगा।'
इस पर उसके पिता एंजल ली उसे बीच में ही रोक लेते हैं और विश्वास दिलाते हुए कहते हैं, 'अरे नहीं, चिंता मत करो... हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। फ्रांस हमारा घर है।' बच्चा अब भी असमंजस में दिखता है और कहता है, 'लेकिन वे बुरे लोग हैं पापा। उनके पास बंदूक है और वे हमें गोली मार सकते हैं।'
उसके पिता मेमोरियल पर रखे फूलों की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं और शांत स्वर में उसे शांति का महत्व बताते हैं।
एक फेसबुक यूजर जेरोम इसाक रौसो ने फ्रैंच में बोले गए शब्दों को ट्रांस्लेट करके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उन्होंने इसे सबसे कीमती बातचीत (मोस्ट प्रीसीयस कन्वर्सेसन) करार दिया है। और लिखा है, 'ये मेरे हीरो हैं और अब मैं भी अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
इस बातचीत की शुरुआत में बच्चा ब्रैंडन बाताक्लां थिएटर के बाहर अपने पिता की गोद में बैठा है और रिपोर्टर उससे पूछता है क्या उसे पता है कि क्या हुआ है। 'आखिर उन लोगों ने ऐसा क्यों किया?' बच्चा जवाब देता है, क्योंकि वे बहुत मतलबी हैं। बुरे लोग अच्छे नहीं होते। हमें बहुत ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है, हमें अपना घर बदलना पड़ेगा।'
इस पर उसके पिता एंजल ली उसे बीच में ही रोक लेते हैं और विश्वास दिलाते हुए कहते हैं, 'अरे नहीं, चिंता मत करो... हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। फ्रांस हमारा घर है।' बच्चा अब भी असमंजस में दिखता है और कहता है, 'लेकिन वे बुरे लोग हैं पापा। उनके पास बंदूक है और वे हमें गोली मार सकते हैं।'
उसके पिता मेमोरियल पर रखे फूलों की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं और शांत स्वर में उसे शांति का महत्व बताते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेरिस, बाताक्लां थिएटर, पेरिस आतंकवादी हमला, आतंक, Father-Son Conversation, Paris Terror, Terrorist, Paris Terrorist Attack