हम सभी अपने जन्मदिन को लेकर उत्सुक रहते हैं, अगर आपको कोई एक ऐसा तोहफा दे जिसका आप लंबे वक्त से इंतजार कर रहें तो आपका रिएक्शन कैसा होगा. जाहिर है अपनी पसंद का गिफ्ट मिलने का विचार ही अपने आप में उत्सुक करने वाला है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी को उनकी जिंदगी का सबसे पसंदीदा तोहफा मिला है. गिफ्ट पाने के बाद दादी का रिएक्शन देखने वाला है. इंटरनेट पर यूजर्स इस रिएक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं.
McDonald's में सोडा मशीन की सफाई कर रही थी महिला, बिजली का झटका लगा और...
देखें वीडियो-
My granny turned 72 years old yesterday. Enjoy her opening the purse shes been wanting for 20 years. pic.twitter.com/br7PjrXisC
— Zahriaa Lavettee ???? (@z_lavetteeee) December 23, 2019
दरअसल, महिला अपना 72वां जन्मदिन मना रही थी. उनको जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट के तौर पर एक पर्स दिया गया. खास बात ये है कि जो पर्स महिला को गिफ्ट किया गया उस तोहफे का इंतजार महिला 20 सालों से कर रही थी. वृद्ध महिला की पोती के मुताबिक उनकी दादी 20 सालों से एक पर्स को पसंद करती आ रही थीं लेकिन खरीद नहीं सकीं थीं, इसलिए पोती ने सोचा कि वो अपनी दादी के 72वें जन्मदिन पर ये पर्स गिफ्ट करेगी.
शख्स ने पहले लूटा बैंक और फिर Merry Christmas चिल्लाते हुए हवा में उड़ा दिए सारे पैसे
अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली जाहरिया लावेट पालमर ने ट्विटर पर अपनी दादी का वीडियो शेयर किया जिसमें दादी अपने जन्मदिन का तोहफा खोलते हुए नजर आ रही हैं. दादी अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पाई जब उन्होंने देखा कि उनकी पोती ने उन्हें तकरीबन 28 हजार रुपये (400 डॉलर) का एक पर्स दिया है.
गिफ्ट पाने के बाद दादी कूदते और चिल्लाते नजर आ रही हैं. दादी ने खुद को शांत करने के लिए पर्स को अपने सिर पर रखा. दादी 20 सालों से इस पर्स को चाहती थीं लेकिन कभी किसी से कुछ कह नहीं पाईं.
लोगों ने दादी की इस वीडियो पर कुछ ऐसे रिएक्शन दिए हैं-
happy birthday grannyy lol she so cute
— birthday girl ???????? (@ilonciadanai) December 24, 2019
Awwww so adorable???? and most of all I'm sure she deserves it????????
— Missy Elliott (@MissyElliott) December 24, 2019
This too cute ???????????? pic.twitter.com/eXk5WBYHr2
— n/a (@chatique_) December 24, 2019
This made me smile so much. She is so EXCITED!!! ???????????? and that bag is slick. She's gonna be out there making the girls MAD.
— Did You See What Sawa-tea Was Wearing? (@MikeyMakesTwits) December 24, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं