विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

ब्रिटेन में 17-वर्षीय लड़की पर लगे आईएस से जुड़े आतंकवादी अपराधों में शामिल होने के आरोप

ब्रिटेन में 17-वर्षीय लड़की पर लगे आईएस से जुड़े आतंकवादी अपराधों में शामिल होने के आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: ब्रिटेन में 17 साल की एक लड़की को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के साथ संपर्क में रहने और उसमें शामिल होने की कोशिश करने को लेकर आतंकवाद अपराधों में आरोपित किया गया है.

स्काटलैंड यार्ड ने बताया कि अज्ञात किशोरी पर इस्लामिक स्टेट में एक व्यक्ति के साथ संवाद करने, सीरिया की यात्रा करने के इरादे से इस्ताम्बूल के लिए उड़ान की टिकट बुक कराने और कट्टरपंथ का पाठ पढ़ने का आरोप है.

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, "आतंकवादी हरकतों की मंशा और उसे अंजाम देने की तैयारी को लेकर उसे सेंट्रल क्रिमिनल अदालत के क्षेत्राधिकार में आरोपित किया गया..."

वह इस साल 1 जनवरी से 31 मार्च तक ऐसी हरकतों में कथित रूप से शामिल थी. उसे मध्य लंदन में गिरफ्तार किया गया और वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. उसे 28 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है, और तब वह ओल्ड बेली में पेश होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com