विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

तुर्की की राजधानी में हुए दोहरे बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 95 हुई

तुर्की की राजधानी में हुए दोहरे बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 95 हुई
घटनास्थल पर मदद में जुटे राहतकर्मी (AFP फोटो)
अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा में वामपंथियों और कुर्द समर्थकों की शांति रैली में हुए दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 95 लोग मारे गए हैं। इन विस्फोटों को दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया।

शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन के नजदीक शनिवार को हुए इन धमाकों से देश में एक नवंबर को होने जा रहे चुनावों से पहले तनाव बढ़ गया है। कुर्द उग्रवादियों पर सरकार के जारी आक्रामक अभियान के चलते ये चुनाव पहले से ही तनाव पूर्ण माहौल से घिरे हुए थे।

इन धमाकों के बाद जमीन पर प्रदर्शनकारियों के शव बिखरे देखे गए। प्रदर्शनकारियों के वे बैनर भी बिखरे पड़े थे जिन पर 'काम, शांति और लोकतंत्र' संबंधी नारे लिखे थे।

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु के कार्यालय की ओर से मिले अपडेट के अनुसार हमले में 246 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 48 आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, तुर्की में धमाका, आतंकी हमला, आत्मघाती हमला, Turky, Ankara, Turky Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com