विज्ञापन
This Article is From May 21, 2013

अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में भीषण तूफान, 91 की मौत

वाशिंगटन: अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में भीषण तूफान से सात बच्चों सहित 91 लोगों की मौत हो गई है।

ओकलाहोमा शहर के चिकित्सा परीक्षक ने कहा कि 320 किलोमीटर की रफ्तार से सोमवार को क्षेत्र में आए तूफान से बच्चों सहित 91 लोगों की मौत हुई है तथा मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

दो अस्पतालों ने पुष्टि की है कि वे करीब 70 बच्चों सहित कुल 120 घायलों का इलाज कर रहे हैं।

मूरे शहर के पुलिस विभाग ने कहा कि हताहतों की अंतिम संख्या बताना असंभव है क्योंकि अब भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां लोगों की खोज होनी है।

शक्तिशाली तूफान वाली तेज हवाओं ने पूरे मूरे शहर को झकझोर दिया है और बचाव दल के सैकड़ों सदस्यों की सेवाएं ली जा रही हैं।

मूरे शहर के मेयर ग्लेन लेविस ने कहा, ‘‘पूरा शहर मलबा क्षेत्र की तरह दिख रहा है।’’ बताया गया है कि कई स्कूली बच्चे कुछ प्राथमिक विद्यालयों में फंसे हुए हैं।

गवर्नर मैरी फालिन ने कल शाम आपातकालीन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अपने बच्चों के हाल के बारे में चिंतित माता-पिता के लिए हमें काफी दुख है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फालिन से बात करके कल रात से मौसम की मार से प्रभावित लोगों की स्थिति को लेकर चिंताएं जताई हैं।

स्थानीय ‘केएफओआर’ समाचार चैनल ने कहा कि इस तूफान की तुलना इसी क्षेत्र में तीन मई 1999 को आए रिकॉर्डतोड़ तूफान से की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ओकलाहोमा, तूफान, US, America, Oklahoma, Hurricane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com