
विमान ब्राजीलियाई फुटबॉल क्लब शपेकोइंस की टीम को कोलंबिया के मेडेलिन शहर ले जा रहा था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमान में ब्राजील की स्थानीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों समेत 81 यात्री थे
मेडलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में यह हादसे का शिकार हो गया
विमान बोलिविया की चार्टर्ड एयरलाइन लामिया द्वारा संचालित था
यह चार्टर्ड विमान ब्राजीलियाई फुटबॉल क्लब शपेकोइंस की टीम को कोलंबिया के मेडेलिन शहर ले जा रहा था. दुघर्टना की खबर मिलने के बाद दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) ने बुधवार को होने वाला यह फाइनल मैच रद्द कर दिया है.
मेडलिन के मेयर फेडरिको गुटिरेज ने ब्लू रेडियो से कहा, यह बड़ी त्रासदी है. विमानन अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश एयरोस्पेस 146 विमान ने विद्युत तंत्र में खराबी के कारण कल रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर) आपात स्थिति की घोषणा की थी. विमान बोलिविया की चार्टर्ड एयरलाइन लामिया द्वारा संचालित था.
अधिकारियों ने कहा कि राहतकर्मी तुरंत भेज दिए गए, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को लौटना पड़ा. उन्होंने पत्रकारों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा है ताकि एंबुलेंस और राहतदल का आवागमन सुगम रहे. पिछले कुछ समय से इस इलाके में भारी बारिश हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विमान हादसा, विमान क्रैश, प्लेन क्रैश, ब्राजील फुटबॉल, फुटबॉल खिलाड़ी, Plane Crash, Brazil Football Players, Colombia Plane Crash, कोलंबिया प्लेन क्रैश, कोलंबिया विमान हादसा