विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

पाकिस्तान में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आज नवशेरा के पास सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट से वहां से गुजर रही वैन को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह बस जब नवशेरा से मरदान जा रही थी तभी रिमोट कंट्रोल के जरिये बम विस्फोट कर दिया गया। चार कैदियों को वैन में बिठाकर मरदान की अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों को मरदान शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। एक पुलिसकर्मी तथा चार कैदियों को हल्की चोट लगी है। अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों को बाद में रिसालपुर शहर ले जाया गया और जेल में बंद कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Pakistan, Three Policemen Dead In Blast, Pakistan News, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान में धमाका, धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com