नाइजीरिया के बोर्नो में शुक्रवार तड़के कई आत्मघाती विस्फोटों के बाद चार बम हमलावरों और तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई. बोर्नो पुलिस के प्रवक्ता एडेट ओकन के मुताबिक, बोर्नो की माइदुगुरी के पास दो गांवों में विस्फोटों के बाद सात लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आत्मघाती हमलावरों में एक महिला बम हमलावार भी थीं, जिन्होंने दोनों गांवों के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें : आत्मघाती हमलों से दहला नाइजीरिया, 60 से ज्यादा की मौत, कई घायल
ओडन ने कहा कि हमले के तुरंत बाद क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में आतंकवादी संगठन बोको हराम का हाथ है. गौरतलब है कि, इससे पहले 2 मई को ही नाइजीरिया के उत्तर - पूर्वी हिस्से में एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : नाइजीरिया में संदिग्ध लोगों ने चर्च पर किया हमला, 18 की मौत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)