प्रतीकात्मक तस्वीर
काहिरा:
मिस्र की एक अदालत ने सिनाई प्रायद्वीप में साल 2013 में 25 पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए सात लोगों को मौत की सजा सुनाई। सिनाई प्रांत में दर्जनों पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए काहिरा अदालत ने प्रमुख आतंकवादी नेता अदेल हाबरा सहित सात लोगों को मौत की सजा सुनाई। तीन और दोषियों को 25 साल जेल की सजा, जबकि 22 लोगों को 15 साल जेल की सजा सुनाई गई।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2013 में छुट्टियों पर राफा शहर से उनके घर ले जा रही दो बसों में सवार पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कम से कम 25 पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। साल 2004 में ताबा के सिनाई टूरिस्ट रिसॉर्ट व साल 2006 में दाहाब में बम हमलों के आरोप में हाबरा को पहले ही मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए थे।
वहीं, इराक के अल-कायदा आतंकवादी समूह के साथ संबंध रखने व शरकिया के डेल्टा गवर्नोरेट में पुलिसकर्मी की हत्या करने के लिए सात आरोपियों को दोषी ठहराया गया। जुलाई 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटाने के बाद से ही मिस्र आतंकवादी हमलों का कहर झेल रहा है। हमलावर अशांत सिनाई व देश की राजधानी सहित देश के प्रांतों में सुरक्षाबलों व सेना को निशाना बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2013 में छुट्टियों पर राफा शहर से उनके घर ले जा रही दो बसों में सवार पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कम से कम 25 पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। साल 2004 में ताबा के सिनाई टूरिस्ट रिसॉर्ट व साल 2006 में दाहाब में बम हमलों के आरोप में हाबरा को पहले ही मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए थे।
वहीं, इराक के अल-कायदा आतंकवादी समूह के साथ संबंध रखने व शरकिया के डेल्टा गवर्नोरेट में पुलिसकर्मी की हत्या करने के लिए सात आरोपियों को दोषी ठहराया गया। जुलाई 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटाने के बाद से ही मिस्र आतंकवादी हमलों का कहर झेल रहा है। हमलावर अशांत सिनाई व देश की राजधानी सहित देश के प्रांतों में सुरक्षाबलों व सेना को निशाना बना रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं