विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

केन्या में छात्रावास में आग लगने से 7 छात्राओं की मौत, 10 घायल

केन्या की राजधानी नैरोबी में एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 7 छात्राओं की मौत हो गई और 10 अन्य झुलस गए.

केन्या में छात्रावास में आग लगने से 7 छात्राओं की मौत, 10 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नैरोबी: केन्या की राजधानी नैरोबी में एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 7 छात्राओं की मौत हो गई और 10 अन्य झुलस गए. केन्या के शिक्षा मंत्री फ्रेड मातियांगी ने यह जानकारी दी. राजधानी में एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल, मोइ गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचे मातियांगी ने कहा, इस दुखद घटना में हमने सात छात्राओं को खो दिया.

यह भी पढ़ें : दुबई की गगनचुंबी इमारत टॉर्च टावर में लगी भीषण आग

VIDEO: देश के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं
मामले की तह तक जाएंगे
कार्यवाहक गृहमंत्री का पद भी संभाल रहे मातियांगी ने कहा, हम इस मामले की तह तक जाएंगे. पुलिस और जांचकर्ताओं की अन्य टीमों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्कूल में एक हजार से अधिक छात्राएं पढ़ती है. स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. पुलिस यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि इस आग हादसे का संबंध वर्ष 2016 में उपद्रवियों द्वारा 100 से अधिक स्कूलों में आग लगाए जाने की घटनाओं से तो नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com