
जापान में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जापान की सड़कों पर गाड़ियां. (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तटीय इलाके में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए
तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई
भूकंप से तटीय क्षेत्रों में समुद्र के जल-स्तर में कुछ बदलाव हो सकते हैं
जापान में मियाकेजिमा द्वीप के तटीय इलाके में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई. हालांकि सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है. जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप सुबह10.54 बजे आया. इसका केंद्र 25.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 126.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में सुदूर दक्षिणी ओकिनावा परफेक्चर में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
मौसम एजेंसी के अनुसार, 'हालांकि भूकंप से तटीय क्षेत्रों में समुद्र के जल-स्तर में कुछ बदलाव हो सकते हैं, पर भूकंप से जापान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.' फिलहाल भूकंप के कारण किसी दुर्घटना या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं