विज्ञापन
This Article is From May 09, 2017

 जापानी द्वीप के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप

जापान में मियाकेजिमा द्वीप के तटीय इलाके में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई. हालांकि सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है.

 जापानी द्वीप के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप
जापान में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जापान की सड़कों पर गाड़ियां. (प्रतीकात्मक फोटो)
टोक्यो:

जापान में मियाकेजिमा द्वीप के तटीय इलाके में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई. हालांकि सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है. जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप सुबह10.54 बजे आया. इसका केंद्र 25.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 126.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में सुदूर दक्षिणी ओकिनावा परफेक्चर में 10 किलोमीटर की गहराई में था.


मौसम एजेंसी के अनुसार, 'हालांकि भूकंप से तटीय क्षेत्रों में समुद्र के जल-स्तर में कुछ बदलाव हो सकते हैं, पर भूकंप से जापान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.' फिलहाल भूकंप के कारण किसी दुर्घटना या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com