विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

पापुआ न्यू गिनी के एडमरल्टी द्वीप में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप

पापुआ न्यू गिनी के एडमरल्टी द्वीप में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप
सिडनी: पापुआ न्यू गिनी के एडमरल्टी द्वीप क्षेत्र में आज तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने इस भूकंप की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने प्रशांत महासागर में विनाशकारी सुनामी की आशंका से इनकार किया है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, यह भूकंप पापुआ न्यू गिनी के तट के पास स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर आया। भूकंप वाला इलाका लोरेंगाउ से 128 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था। इसका केंद्र 6.6 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप के कारण हुए नुकसान की कोई तत्काल खबर नहीं है। हवाई स्थित ‘पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर’ ने कहा है कि व्यापक सुनामी की कोई आशंका नहीं है।

लगभग 4000 किलोमीटर लंबी प्रशांत ऑस्ट्रेलिया प्लेट पर पड़ने वाले इस द्वीपीय देश में भूकंप आना आम बात है। यह प्लेट भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले ‘रिंग ऑफ फायर’ का एक हिस्सा है। ऐसा टेक्टोनिक प्लेटों के बीच घर्षण के कारण होता है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पापुआ न्यू गिनी, भूकंप, Papua New Guinea, Earthquake