
द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति की 70वीं सालगिरह के मौके पर चीन में भव्य सैनिक परेड का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर चीन की सेना पीपल लिब्रेशन आर्मी (PLA) ने तियानमेन गेट के सामने अभ्यास किया जिसके बाद बीजिंग के तियानमेन स्कॉयर के सामने मिलेट्री परेड की गई।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने मिलेट्री परेड का जायज़ा लेते हुए अपनी कार से सबका अभिवादन किया।

सैन्य परेड के आयोजन के साथ ही चीन ने द्वितीय विश्व युद्ध में अपने योगदान को याद करते हुए 3 सितंबर को पहली बार राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है।

तियानमेन स्कॉयर पर मिलेट्री परेड में भाग लेते हुए चीनी सैनिक टाइप 99ए बैटल टैंक पर खड़े नज़र आएं।

चीन की इस पहली सैन्य परेड में भाग लेने वाले 1,000 विदेशी बलों में पाकिस्तान और रूस समेत 17 देशों के सैन्य बल शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं