विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

चिली में भारी बारिश से भूस्खलन, 5 की मौत और 15 लापता

कल बारिश के कारण नदी का जलस्तर क्षमता से अधिक बढ़ गया और पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया.

चिली में भारी बारिश से भूस्खलन, 5 की मौत और 15 लापता
फाइल फोटो
चिली में भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन से देश के दक्षिण के एक गांव के कुछ मकान जमींदोज हो गए जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लापता हैं. कल बारिश के कारण नदी का जलस्तर क्षमता से अधिक बढ़ गया और पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया. इससे दक्षिणी चिली के लॉस लागोस क्षेत्र में विला सांता लूसिया के 200 मकानों में से 20 डूब गए.
 

अमेरिका चाहता है कि रूस एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक समुदाय में शामिल हो

राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत ने क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित किया और मृतकों एवं लापता लोगों की संख्या की पुष्टि की. बचाव एवं सहायता प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए उन्होंने मंत्रियों से मुलाकात की. इससे पहले कल गृह मंत्रालय के उप सचिव महमूद एलेयू ने दो महिलाओं और एक अज्ञात पर्यटक सहित तीन लोगों के मारे जाने के साथ ही 15 लोगों के लापता होने की जानकारी दी थी.

वीडियो : शिमला में कुछ दिन पहले हुआ था भूस्खलन

अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों को वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए निकालकर चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाया गया है. इलाके में जल एवं बिजली सेवा ठप हो गई है. लगातार बारिश होने के कारण खतरे का स्तर बढ़ाकर लाल कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com