विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 4 सुरक्षाकर्मियों सहित 5 की मौत

पाकिस्तान में रविवार को हुए ताजा विस्फोट में चार सुरक्षाकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट अशांत कबायली क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया.

पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 4 सुरक्षाकर्मियों सहित 5 की मौत
विस्फोट के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. (फाइल फोटो)
पेशावर: पाकिस्तान में रविवार को हुए ताजा विस्फोट में चार सुरक्षाकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट अशांत कबायली क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया.विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया. अफगानिस्तान की सरहद से लगते बाजौर एजेंसी की मामूंद तहसील के टांगी इलाके में यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में एक विस्फोट में दो सैनिकों की मौत, तीन घायल

प्रशासन ने एक बयान में कहा कि विस्फोट में 4 अन्य कर्मियों के साथ एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई. विस्फोट में गाड़ी का चालक जख्मी हो गया. सुरक्षा बल इलाके में नियमित गश्त पर थे और उनके घटनास्थल पर पहुंचने पर आतंकवादियों ने रिमोट से आईईडी विस्फोट कर दिया.

यह भी पढ़ें : लाहौर में ट्रक विस्फोट से एक की मौत, 100 से ज्यादा वाहन हुए क्षतिग्रस्त

VIDEO:  '1993 धमाकों के अभियुक्तों को पाक में मिला था प्रशिक्षण'

किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी
विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. अपराधियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com