विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

इंडोनेशिया में 5.7 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी नहीं

इंडोनेशिया में 5.7 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
जर्काता: इंडोनेशिया के पूर्वी भागों में समुद्र के भीतर बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालांकि, इसे लेकर सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9.42 बजे आया. भूकंप का क्रेंद मलुकु तेंगारा बारत के 86 किलोमीटर पूर्वोत्तर में था और इसकी गहराई समुद्रतल से 10 किलोमीटर नीचे थी.

भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, भूकंप, इंडोनेशिया भूकंप, सूनामी, Indonesia, Earth Quake, Tsunami