विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

अर्ल चक्रवात से मरने वालों की संख्या 45 हुई, जेवियर तूफान मैक्सिको के बाजा की ओर बढ़ा

अर्ल चक्रवात से मरने वालों की संख्या 45 हुई, जेवियर तूफान मैक्सिको के बाजा की ओर बढ़ा
काबो सैन लुकास: उष्ण कटिबंधीय जेवियर तूफान अब मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के दूरस्थ छोर पर स्थित रिजॉर्ट शहर काबो सैन लुकास की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले देश के पूर्वी पहाड़ी हिस्से में आए अर्ल चक्रवात से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है.

दोनों राज्यों में अर्ल चक्रवात के बाद आई भारी बारिश के कारण भारी तबाही हुई है. अर्ल का कहर मेक्सिको के खाड़ी तट पर टूटा और इस उष्ण कटिबंधीय तूफान से मध्य पुएबला राज्य में 32 तथा समीपवर्ती वेराक्रूज में 13 लोगों की जान चली गई.

ऐसा अनुमान लगाया गया कि जेवियर तूफान समुद्र से दूर रहेगा. कल देर रात और आज तड़के यह तूफान काबो सैन लुकास होते हुए गुजरा और अब यह बाजा प्रायद्वीप के प्रशांत तट की ओर बढ़ रहा है.

यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया कि जेवियर का केंद्र कल दिन में काबो सैन लुकास से 90 किमी दक्षिण पूर्व में था और इसके कारण हवाएं 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. जेवियर के प्रभाव के चलते दक्षिणी बाजा कैलिफोर्निया में मूसलाधार बारिश हो रही है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, जेवियर तूफान, अर्ल चक्रवात, Mexico, Storm Javier
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com