विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग लगने से 41 लोगों की मौत

आग सुबह 7.30 बजे के आसपास अस्पताल के आपात कक्ष में लगी. समाचार एजेंसी योनहाप ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे 40 मिनट का समय लगा. 

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग लगने से 41 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया   के अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आग लगने की घटना मिरयांग शहर के सेजोंग अस्पताल में हुई. आग सुबह 7.30 बजे के आसपास अस्पताल के आपात कक्ष में लगी. समाचार एजेंसी योनहाप ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे 40 मिनट का समय लगा. 

नॉर्थ कोरिया और दक्षिण कोरिया शीतकालीन ओलंपिक में एक साथ मार्च के लिए सहमत

योनहाप के अनुसार, नर्सिग होम से 93 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दमकल प्रमुख चोई-मान-वू ने संवाददाताओं को बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.  बीबीसी ने बताया कि घटनास्थल की तस्वीरें दिखा रही हैं कि इमारत से घना धुंआ उठ रहा है और मरीजों को बचाया जा रहा है. लगभग एक दशक में दक्षिण कोरिया में आग लगने की यह सबसे भयावह घटना है और मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.  कई घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. 

वीडियो : दिल्ली में भी लगी आग में 17 की हुई थी मौत

रिपोर्ट में कहा गया कि अस्पताल के अधिकांश मरीज या तो सेरीब्रोवैस्कुलर (मस्तिष्क व रक्तवाहिनी संबंधी बीमारी) या स्ट्रोक से ग्रसित थे. ज्यादातर मरीजों की मौत दम घुटने से हुई.  दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने आपात बैठक बुलाई.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com