सऊदी अरब के दक्षिणी असिर प्रांत में सुरक्षा बलों के चेक नाके पर आज हुए हमले में सऊदी के चार अधिकारी मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये. सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है. सऊदी प्रेस एजेंसी की खबर के अनुसार, हमले में तीन अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि हमले के पीछे किसका हाथ है.
रियाद के हवाई क्षेत्र में मिसाइल रोकी गई :सऊदी टीवी
स्थानीय अधिकारियों ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, उसी दौरान उनके तीसरे साथी ने भागने के प्रयास में गोलियां चला दीं. हमले में चार अधिकारी मारे गये. अधिकारियों ने संदिग्धों की पहचान जाहिर नहीं की है. सऊदी अरब अपने पड़ोसी देश यमन के साथ मार्च 2015 से ही संघर्ष की स्थिति में है.
वीडियो : आज की बड़ी खबरें
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं