विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

चीन : टेलीकॉम धोखाधड़ी के प्रमुख संदिग्ध गिरफ्तार, 3 लोगों की मौत की वजह बना था यह मामला

चीन : टेलीकॉम धोखाधड़ी के प्रमुख संदिग्ध गिरफ्तार, 3 लोगों की मौत की वजह बना था यह मामला
बीजिंग: पूर्वी चीन के शानडॉन्ग प्रांत में टेलीकॉम धोखाधड़ी के एक मामले में चार प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला कथित तौर पर तीन लोगों की मौत की वजह बना था.

प्रांतीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी और पूर्वी चीन के कम से कम पांच प्रांतों में संदिग्धों की तलाश में पुलिस के दलों को भेजा गया था और चार आरोपियों को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

सभी संदिग्ध पुरुष हैं और उनकी उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच है. उनमें से तीन फुजियान प्रांत से हैं, जबकि एक चूंगचींग नगर से है.

लिनई शहर में 18 वर्षीय सू योयो की मौत की व्यापक मीडिया रिपोर्टिंग के बाद यह मामला लोगों की नजर में आया. योयो की मौत 19 अगस्त को उसके साथ टेलीकॉम से की गई ठगी के बाद दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, शानडॉन्ग प्रांत, टेलीकॉम धोखाधड़ी, सू योयो, China, Shandong Province, Telecom Fraud
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com