अमेरिका में गैरकानूनी रूप से रह रहे प्रवासियों की कुल आबादी में चार प्रतिशत भारतीय हैं। इन अवैध प्रवासियों की संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है।
प्यू रिसर्च द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में साढ़े चार लाख से ज्यादा भारतीय गैरकानूनी रूप से रह रहे हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे कुल लोगों का चार प्रतिशत है।
मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में अनुमानित अवैध प्रवासी भारतीयों की संख्या 2012 के आंकड़ों पर आधारित है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मेक्सिको की ओर से होने वाले अवैध प्रवेश में 2009 से 2012 के बीच गिरावट दर्ज की गई है। 2012 के आंकड़ों के आधार पर अमेरिका में कुल एक करोड़ बारह लाख लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। इस संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है। न्यू हैंपशायर में अवैध प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं