विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2019

ट्रक के अंदर पड़ी मिली 39 लाशें, ब्रिटेन के PM बोले - 'आखिर हुआ क्या...'

बुधवार (23 अक्टूबर) तड़के 1.40 बजे ईस्टर्न एवेन्यू में वाटग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क में मृतकों का पता चलने के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया.

ट्रक के अंदर पड़ी मिली 39 लाशें, ब्रिटेन के PM बोले - 'आखिर हुआ क्या...'
लंदन में लॉरी कंटेनर से 39 शव मिले
लंदन:

ब्रिटेन में एक लॉरी कंटनेर से 39 शव मिले हैं. पुलिस ने हत्या को लेकर उत्तरी आयरलैंड के 25 साल के चालक को गिरफ्तार किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसेक्स पुलिस ने कहा कि मृतकों में 38 वयस्क व एक किशोर शामिल है. पुलिस ने कहा कि लॉरी बुल्गारिया से आई और होलीहेड के जरिए देश में प्रवेश किया.

बुधवार (23 अक्टूबर) तड़के 1.40 बजे ईस्टर्न एवेन्यू में वाटग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क में मृतकों का पता चलने के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी एंड्रयू मारिनर ने कहा कि पुलिस पीड़ितों की पहचान की कोशिश कर रही है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया और लिखा 'एक्केक्स में हुई इस घटना से मैं हैरान हूं. मुझे रेगुलर अपडेट्स मिल रहे हैं ऑफिसर एक्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं. मेरी सहानुभूति उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है'

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि वह ‘‘इस दुखद घटना से स्तब्ध और दुखी है.''

भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री ने कहा, ‘‘एस्सेक्स पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हमें उन्हें जांच करने देनी चाहिए.''

पुलिस के मुख्य अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने बताया कि अधिकारी पीड़ितों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं.

मैरिनर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई.''

पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में ट्रक के कंटेनर के भीतर लोगों के पाए जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी.

मैरिनर ने कहा, ‘‘हम पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं. हालांकि मुझे लगता है कि यह लंबी प्रक्रिया हो सकती है.''

दुनिया से जुड़ी खबरें और भी हैं...

पाकिस्तानी-अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने खोली पाकिस्तान की पोल, बोलीं - 'अपने नागरिकों के खिलाफ...'

मेट्रो का किराया बढ़ने पर इस देश में हुए दंगे, 208 लोग घायल और 12 की मौत

'अनिश्चितताओं के बीच' ब्रेक्जिट विधेयक के लिए बोरिस जॉनसन को बनानी होगी सहमति

स्कूल में स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचा दुनिया का सबसे अमीर आदमी, छात्र ने पूछा - 'कौन है जेफ बेजोस...' देखें VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com