विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

ब्रिटेन में 38 भारतीयों को वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया

ब्रिटेन में 38 भारतीयों को वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया
लंदन: ब्रिटेन में आव्रजन अधिकारियों ने लीसेस्टर शहर में दो कपड़ा कारखानों में छापेमारी करके नौ महिलाओं सहित 38 भारतीयों को वीजा से अधिक अवधि तक रहने या अवैध तौर पर काम करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

ब्रिटेन में गृह कार्यालय के आव्रजन प्रवर्तन दल ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित शहर के एमके क्लोथिंग लिमिटेड और फैशन टाइम्स यूके लिमिटिड पर छापा मारा और 38 भारतीयों और एक अफगान नागरिक को पकड़ा.

लीसेस्टर मरकरी ने खबर दी है कि पकड़े गए लोगों में 31 लोग अपनी वीजा अवधि से अधिक समय तक रहे, सात लोग देश में अवैध तौर पर घुसे और एक ने अपनी वीजा शर्तों का उल्लंघन करके काम किया.

अधिकारियों ने 19 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनको ब्रिटेन से बाहर किया जाना लंबित है, जबकि 20 अन्य को गृह कार्यालय में नियमित तौर पर रिपोर्ट करने को कहा है जो उनके मामले को देख रहा है.

अगर यह साबित हो जाता है कि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कानूनी दर्जा देने के लिए कदम नहीं उठाएं हैं तो इन दोनों कंपनियों को 20,000 पाउंड तक प्रत्येक कर्मचारी पर जुर्माना देना पड़ सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Britain, Indians, Leicester, Indians Detained In UK, लीसेस्टर, ब्रिटेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com