सांकेतिक तस्वीर
काबुल:
अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने हेलमंड प्रांत में 37 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, तालिबानी आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के नाहरी सराज जिले के आदम खान और रहीम कला इलाकों में अफगान सेना और पुलिस की संयुक्त सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद रसूल जजाई ने कहा, 'नाटो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमलों में अफगान बलों का साथ दिया, जिसके चलते 37 आतंकवादी मारे गए और 14 घायल हुए।'
जजाई ने कहा कि संघर्ष में सुरक्षा बलों का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ, जबकि आतंकवादियों के तीन वाहन नष्ट हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद रसूल जजाई ने कहा, 'नाटो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमलों में अफगान बलों का साथ दिया, जिसके चलते 37 आतंकवादी मारे गए और 14 घायल हुए।'
जजाई ने कहा कि संघर्ष में सुरक्षा बलों का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ, जबकि आतंकवादियों के तीन वाहन नष्ट हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं