विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

उत्तरी सोमालिया में अल शबाब के 70 आतंकवादी मारे गए

उत्तरी सोमालिया में अल शबाब के 70 आतंकवादी मारे गए
मोगादिशू: सोमालिया के पंटलैंड सुरक्षा बलों के हाथों पिछले चार दिनों में अल शबाब के कम से कम 70 आतंकवादी मारे गए हैं और 30 पकड़े गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पंटलैंड के सूचना मंत्री मोहम्मद हसन ने बताया कि उत्तरी सोमालिया के नूगल क्षेत्र के सूज घाटी में सैनिकों की आतंकवादियों से लड़ाई हुई और सरकारी बलों ने उन पर काबू पा लिया।

हसन ने कहा, 'हमने अल शबाब के 70 आतंकवादियों को मार गिराया। इसके अलावा हमने 30 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। यह आतंकवादी समूह पर हमारी सेनाओं की जीत है।' उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 500 से ज्यादा आतंकवादी है, जिन्हें पंटलैंड के सैनिकों ने घेर लिया है। जो आतंकवादी निकल भागने में सफल हो रहे हैं, उनका पीछा किया जा रहा है।

अल शबाब आतंकवादी समूह ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दक्षिणी सोमालिया में पिछले हफ्ते केन्याई सैनिकों ने 50 आतंकवादियों को मार गिराया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, पंटलैंड सुरक्षा बल, अल शहाब, अल शहाब आतंकी, Somalia, Al Shahab, Terrorism