विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

सेनेगल और गाम्बिया में दो नौका हादसों में 30 लोगों की मौत

सेनेगल और गाम्बिया में दो नौका हादसों में 30 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
डकार: सेनेगल और द गाम्बिया में दो नौका हादसों में करीब 30 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम अफ्रीका के दोनों पड़ोसी देशों में समुद्री सुरक्षा का खराब रिकार्ड है. सेनेगल में मध्य द्वीपीय इलाके बैटेंटी के पास एक पारंपरिक लकड़ी की नाव पलटने से 21 लोग मारे गए. नौका पर 72 लोग सवार थे. यह इलाका पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है.

वरिष्ठ दमकल अधिकारी कमांडर उमर काने ने बताया कि नौका पर सवार लोगों में सिर्फ दो पुरुष थे. उन्होंने इससे पहले आज सुबह मरने वालों की संख्या 20 बताई थी. उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ाते हुए कहा, ‘‘एक लापता व्यक्ति का शव पाया गया.’’ काने ने कहा कि नौका पर सवार शेष लोगों को बचा लिया गया है. सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने तीन दिनों के शोक का ऐलान किया है.

दूसरा हादसा कल रात गाम्बिया नदी में हुआ जो गाम्बिया को लगभग दो हिस्सों में बांटती है. पुलिस प्रवक्ता फोडे कोंटा ने बंजुल में कहा, ‘‘कल रात नाव के पलटने के बाद आठ मछुआरे मारे गए.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com