विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

बातचीत के महज तीन दिन बाद बोला पाकिस्तान, 26/11 केस में चाहिए 'और सबूत'

बातचीत के महज तीन दिन बाद बोला पाकिस्तान, 26/11 केस में चाहिए 'और सबूत'
उफा में पीएम मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज जोर देकर कहा कि वह अपनी गरिमा और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और जब तक कश्मीर का मुद्दा एजेंडे में शामिल नहीं होगा, भारत के साथ कोई वार्ता प्रक्रिया नहीं की जाएगी।

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, जब तक कश्मीर एजेंडे पर नहीं होगा, कोई वार्ता नहीं होगी। अजीज ने पिछले हफ्ते रूस के उफा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात पर पत्रकारों को यहां जानकारी देते हुए कहा कि यह ‘तनाव हटाने पर केन्द्रित एक अच्छी शुरुआत है।’उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गरिमा और सम्मान के साथ मुद्दे पर अपने असली रुख पर दृढ़ है और इस पर कोई ‘समझौता नहीं’ किया जाएगा।

अजीज ने मुंबई आतंकवादी हमला मामले में लश्कर-ए-तैयबा ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी के खिलाफ सुनवाई पर कहा कि पाकिस्तान को इस संबंध में भारत से ज्यादा सूचना और सबूत दरकार है।

भारत इससे नाराज है कि 2008 के मुंबई हमला मामले में मुकदमा लगभग नहीं चला है और यहां तक कि लखवी को अदालत ने बरी कर दिया, क्योंकि पाकिस्तान सरकार आवश्यक सबूत मुहैया कराने में नाकाम रही।

अजीज ने यह भी कहा कि शरीफ ने मोदी के साथ मुलाकात में समझौता विस्फोट मामले में ज्यादा सूचना मांगी है।

पिछले हफ्ते उफा में मोदी और शरीफ की तकरीबन 1 घंटे की मुलाकात चली, जिसमें दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच के मुद्दों पर चर्चा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पीएम नरेंद्र मोदी, उफा, 26/11 आतंकी हमला, मुंबई हमले की जांच, Nawaz Sharif, PM Narendra Modi, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com