विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

कनाडा : थियेटर में हिंदी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान नकाबपोशियों ने अज्ञात पदार्थ हवा में छिड़का

पुलिस ने कहा कि पदार्थ के संपर्क में आने के कारण कई लोगों को उपचार प्रदान किया गया और सिनेमाघर को खाली कराना पड़ा. इस घटना के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

कनाडा : थियेटर में हिंदी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान नकाबपोशियों ने अज्ञात पदार्थ हवा में छिड़का
टोरंटो:

कनाडा में ग्रेटर टोरंटो के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हिंदी फिल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों में कुछ नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा अज्ञात पदार्थ छिड़के जाने के बाद दर्शकों को वहां से निकाला गया और उसके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों का इलाज किया गया. यह घटना इस सप्ताह के शुरुआत की है. स्थानीय पुलिस और मीडिया ने यह जानकारी दी.

कनाडा की यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ऐसी ही एक घटना मंगलवार को वॉन के एक सिनेमा परिसर में रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर हुई थी.

पुलिस ने कहा कि मास्क और हुड पहने दो लोगों ने एक सिनेमाघर में अज्ञात एवं एयरोसोल-आधारित एक पदार्थ हवा में छिड़क दिया जिसके बाद फिल्म देख रहे कई लोगों को खांसी आने लगी. पुलिस के अनुसार सिनेमाघर में इस घटना के समय लगभग 200 लोग अंदर थे. इस दौरान सिनेमाघर में एक हिंदी फिल्म दिखाई जा रही थी.

पुलिस ने कहा कि पदार्थ के संपर्क में आने के कारण कई लोगों को उपचार प्रदान किया गया और सिनेमाघर को खाली कराना पड़ा. इस घटना के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

जांचकर्ताओं ने बताया कि हालांकि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही संदिग्ध भाग गए. इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com