विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2015

कतर में बीते साल हुई 279 भारतीयों की मौत

दोहा:

कतर में 2014 में कुल 279 भारतीयों की मौत हो गई। इससे पूर्व के वर्ष 2013 में 241 भारतीयों की मौत हुई थी। यह जानकारी भारतीय दूतावास द्वारा जारी आंकड़े में दी गई है।

'द पेनिन्सुला कतर' के मुताबिक दूतावास ने 2012 में 237 भारतीयों की मौत दर्ज किया था और इस वर्ष जनवरी में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच चुकी है, जिससे इस तरह की मौतों का आंकड़ा और बढ़ने का संकेत मिलता है। दूतावास का आंकड़े में हालांकि मौत के कारणों का विवरण नहीं दिया गया है।

केंद्रीय जेल में 87 भारतीय आपराधिक सजा भुगत रहे हैं और तलाशी एवं फालो अप विभाग में 113 निर्वासन की प्रतीक्षा में हैं।

अधिकारियों की ओर से भारतीय कैदियों के लिए यात्रा दस्तावेज को लेकर किए गए आग्रह पर दूतावास ने इस महीने 13 आपात प्रमाण पत्र जारी किए हैं।

दूतावास ने लचर आर्थिक हालत का सामना कर रहे लोगों के लिए नौ विमान टिकट भी मुहैया कराए हैं, ताकि इस महीने वे भारत लौट सकें।

भारतीय दूतावास के मुताबिक, कतर में प्रवासियों में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा समूह है। कतर में रहने वाले भारतीय नागरिकों की असली संख्या का दस्तावेजीकरण नहीं किया गया है, लेकिन 2012 के आखिर तक अनुमानत: 500,000 लोग वहां हैं। यह संख्या कतर की कुल 19 लाख आबादी का करीब 26 फीसदी बैठती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कतर, दोहा, भारतीय की मौत, Qatar, Doha, Indian Embassy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com