
लाहौर:
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी ने लोक सुरक्षा बनाए रखने संबंधी आदेश के तहत खुद को हिरासत में रखे जाने के पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सरकार के आदेश को लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती दी।
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी लखवी के वकील राजा रिजवान अब्बासी ने याचिका दायर की और अदालत से आग्रह किया कि पंजाब प्रांत के गृह विभाग के आदेश को निरस्त किया जाए क्योंकि यह ‘गैर-कानूनी और इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। माना जा रहा है कि लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मकबूल बाजवा कल 44 वर्षीय लखवी की याचिका पर सुनवाई करेंगे।
पाकिस्तान में लखवी और अन्य लोगों पर मुंबई हमले को लेकर मामला चलाया जा रहा है। मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई हमला, 26/11, जकी उर रहमान लखवी, हिरासत में लखवी, Mumbai Attack, Zaki-ur-Rehman Lakhvi, Lahore HC