टोक्यो:
जापान में 11 मार्च, 2011 को आए भीषण भूकंप के पांच साल बाद भी 2,561 लोग लापता हैं। उनका कोई सुराग नहीं है।
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने सोमवार को संकलित आंकड़ों के आधार पर इस त्रासदी में 15,894 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इवात, फुकुशिमा और मियागी प्रांतों से बरामद 15,824 शवों में से 75 की पहचान फरवरी 2016 तक भी नहीं हो पाई।
चिबा प्रांत से दो व्यक्ति और ओमोरी तथा इबाराकी प्रांत से एक-एक व्यक्ति अब भी लापता हैं। इस तलाशी अभियान में 6,50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने सोमवार को संकलित आंकड़ों के आधार पर इस त्रासदी में 15,894 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इवात, फुकुशिमा और मियागी प्रांतों से बरामद 15,824 शवों में से 75 की पहचान फरवरी 2016 तक भी नहीं हो पाई।
चिबा प्रांत से दो व्यक्ति और ओमोरी तथा इबाराकी प्रांत से एक-एक व्यक्ति अब भी लापता हैं। इस तलाशी अभियान में 6,50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान, जापान भूकंप, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी, फुकुशिमा, Japan, Japan Earthquake, National Police Agency, Fukushima